छत्तीसगढ़

सरकारी नौकरी दिलाऊंगा कहकर दो महीनों तक किया दुष्कर्म, छोटी बहन को भी नही बख्शा आरोपी ने

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी का फायदा लोग अजीब अजीब तरह से उठा रहे हैं और इससे कई अपराध भी हो रहे हैं मामला गरियाबंद के राजिम से आया है जहां नौकरी लगाने का झांसा देकर एक 54 साल के वृद्ध ने 22 वर्षीय युवती से 30 हजार ले लिए और युवती के साथ बलात्कार भी किया। बात यहीं नहीं रुकी वृद्ध ने पीड़ित युवती की छोटी बहन को बंधक बनाकर जबरदस्ती उसकी भी अस्मत लूट ली।

पूरा मामला ग्राम कोलियरी का है जहां 22 वर्षीय पीड़िता के साथ बलौदा बाजार के रहने वाले 54 वर्षीय वृद्ध मुरारी साहू ने इस तरह की धोखाधड़ी की है पीड़िता की मुलाकात आरोपी से रेलवे स्टेशन रायपुर में हुई थी।

आरोपी ने खुद को जल संसाधन विभाग में कार्यरत बताया और उसे सरकारी नौकरी लगाने का झांसा भी दिया इसी दौरान उनकी बातचीत बढ़ने लगी नौकरी लगाने के नाम पर उसने अधिकारियों को पैसे देने की बात कहकर 30 हजार रुपए भी पीड़िता से ले लिए।

युवती ने आरोप लगाया है की मुरारी साहू ने उसे बेमेतरा बुलाया और अपने साथ राजनांदगांव ले गया जहां एक किराए के कमरे में एक कार्यालय था वहां काम पर लगा दिया। युवती ने कुछ दिनों के बाद अपनी छोटी बहन को भी राजनांदगांव बुला लिया।

इसी दरमियान आरोपी ने मौका देखकर दोनों बहनों के साथ जबरदस्ती कर उनकी अस्मत लूट ली कुछ दिन ऐसे ही चलने के बाद वह दोनों बहनों को लेकर बेमेतरा चला आया और यहां भी एक किराए से कमरा लेकर दोनों बहनों के साथ रहने लगा। कई महीनों तक ऐसा ही चलता रहा।

वृत्ति होती किसी तरह उसके चंगुल से भागकर अपने घर आई मगर उसकी छोटी बहन आरोपी के पास ही रह गई पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी ने उसे छुपाकर कहीं कैद कर रखा हुआ है और मोबाइल वगैरह भी जप्त कर लिया है।

युवती का आरोप है की नौकरी लगवाने का झांसा देकर आरोपी ने उससे 2.72 हजार रुपये ले लिए हैं। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 342 376 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button