छत्तीसगढ़
दोस्त की नाबालिग बेटी को लिया झांसे में और खेलता रहा आबरू से लगातार, हो गई जब गर्भवती तब
ऑटो चालक ने अपने ही दोस्त की नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर बलात्कार कर दिया और जब वह 8 महीने से गर्भवती हो गई तब जाकर यह मामला खुला। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सुशील राजभर के खिलाफ धारा 376 45 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है एवं गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पूरा मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है जहां 16 वर्षीय किशोरी पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी सुशील राजभर रायपुर आरडीए कॉलोनी हीरापुर में रहता है। पेशे से वह ऑटो चालक है साथ ही पीड़िता के पिता और मामा भी ऑटो चालक हैं, तीनों एक दूसरे के दोस्त हैं एवं आरोपी का घर पर आना जाना लगा रहता था।
इसी बीच दोस्त की बेटी के ऊपर उसकी नियत खराब हो गई एवं उसने अपने झांसे में उसको लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा।