जेल से छूटकर युवती को ले गया जबरिया जंगल, किया दुष्कर्म फिर लटका दिया दुपट्टे से, मरते मरते बची युवती
शनिवार को दो युवक एक युवती को अगवा कर जंगल में ले गए वहां उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया और उसके सलवार को फाड़ कर फांसी का फंदा बनाकर पेड़ से लटकाया और फरार हो गये।
युवती के गले से फांसी का फंदा टूटने के बाद युवती जमीन पर गिर गई और दैवीय चमत्कार से उसकी जान बच गई उसके बाद वह गंभीर हालत में रात के अंधेरे में भटकती हुई दूसरे गांव पहुंची फिर आसपास के ग्रामीणों से मदद के द्वारा अपने घर तक पहुंची ज्योति को गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया तोहर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि पूरा मामला कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड के झगराखांड की है जहां एक पिता अपनी 19 वर्षीय बेटी के साथ रहता है। रविवार को पिता किसी काम से बाहर गया था और युवती घर में अकेली थी। रोजाना कि तरह रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर वह बर्तन साफ कर रही थी उसी समय गांव का ही विनोद उरांव और सूरज पनिका वहां पहुंचे और युवती को अगवा कर गांव से दूर जंगल में ले गए।
पीड़िता के पिता ने बताया कि 2 साल पहले आरोपी विनोद उसकी बेटी से छेड़छाड़ करता था जिसकी शिकायत करने के बाद आरोपी को 3 महीने की जेल हुई थी इसी दौरान जेल से छूट कर आने के बाद वह पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया।
पूरे मामले में फांसी का फंदा टूट जाने के बाद आधी रात में घनघोर जंगल से जैसे-तैसे युवती भटकती हुई ग्राम डोंगरा टोला पहुंची थी, मामला मरवाही क्षेत्र का है जहां युवती ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी, पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बयान दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है।