छत्तीसगढ़
बाल बाल बचे छत्तीसगढ़ के मंत्री अमरजीत भगत, बड़ा हादसा टला
सरगुजा के दौरे पर आए खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत आज एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए। एक शराबी कार चालक ने मंत्री के गाड़ी को जोरदार ठोकर मार दी।
मिली जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट में मंत्री के सहायक को सीने मे अंदरुनी चोट आई है। घटना सीतापुर के समीप सोनतरई के पास की है। मंत्री ने अपने ड्राइवर को इलाज के लिए भिजवाया है।
बता दें कि मंत्री अमरजीत भगत अभी सरगुजा दौरे पर है और यहां वे सीतापुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।