रामजी भारती बने रहेंगे अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष, छग सरकार को हाईकोर्ट का झटका
बिलासपुर हाईकोर्ट से डोंगरगढ़ के पूर्व विधायक व अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामजी भारती को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है।
दरअसल पूर्व विधायक रामजी भारती को पूर्व भाजपा सरकार ने 16 जुलाई 2018 को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था। जिनका अधिकतम कार्यकाल 3 वर्ष का होता है। लेकिन प्रदेश में सरकार के बदलते ही कांग्रेस सरकार ने 28 मई 2019 को राम जी भारती को अध्यक्ष पद से हटा दिया। जिसके बाद रामजी भारती ने मामले को कोर्ट में चुनौती दी थी।
बता दें कि मामले में कोर्ट ने शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। गुरुवार को मामले की सुनवाई की गई। जिसमें जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने सरकार द्वारा रामजी भारती को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के आदेश पर रोक लगा दी है। इस फैसले के बाद रामजी भारती आयोग अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे।