छत्तीसगढ़
200 से ज्यादा लोगो के खिलाफ हुई कार्यवाही, रायपुर पुलिस ने इस एक्ट में की कार्यवाही
कोटपा एक्ट के पालन के लिए रायपुर पुलिस ने अभियान चलाकर पान ठेला एवं अन्य दुकानों में छापामार कार्रवाई कर दो सौ से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कार्यवाही के दौरान पांच हजार से ज्यादा पैकेट जब्त किये गए हैं और इन सभी मामलों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि कोटपा एक्ट के तहत विक्रेताओं को सिगरेट के पैकेट बेचने से पहले नियमों का पालन करना होता है एवं नियमों के उल्लंघन पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।