रायपुर नगर निगम के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू, ऐसा है समीकरण
रायपुर नगर निगम के लिए आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बात दे कि आरक्षण की प्रक्रिया राजधानी के शहीद स्मारक भवन हो रही है।
गौरतलब है कि 2011 की जनगणना के अनुसार रायपुर की जनसंख्या 10 लाख 48 हजार 120 है जिसमे 12.81 अनुसूचित जाति की जनसँख्या है इसलिए 9 वार्ड आरक्षित किये गए हैं। रायपुर में 44 हजार 970 जनजाति की संख्या है जिसके लिए 3 वार्ड आरक्षित किये गए साथ ही 25 प्रतिशत वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है तो 18 वार्ड अन्यपिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया इनका आरक्षण लॉटरी से निकाला जाएगा।
बाकि बचे 40 वार्ड को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है। बता दें कि वार्ड 6 , 26, 3, 53, 47, 51, 29, 2, 23 ,इन नौ वार्डों को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। 3 वार्डो को महिला के लिए आरक्षित श्रेणी में रखा गया है जिसमें वार्ड क्र . 53 बाबू जगजीवन वार्ड, 47 वार्ड सिविल लाइन, वार्ड 06 वीरांगना अवंति शामिल हैं। अनुसूचित जनजाती वर्ग में एक वार्ड जो वार्ड क्रमांक 49 गुरु घासीदास वार्ड महिला के लिए है।