छत्तीसगढ़
AT ज्वेलर्स के कारीगर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, अमानत में खयानत का मामला
AT ज्वेलर्स के कारीगर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सदर बाजार रायपुर स्थित ज्वेलरी कारोबारी AT ज्वेलर्स के यहां आरोपी तापस खान ने सोने बनाने में हेर फेर कर पांच लाख रुपयों के लगभग हेराफेरी की थी।
मिली जानकारी के अनुसार तापस खान के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि एटी ज्वेलर्स की ओर से जो आभूषण कारीगर को बनाने दिए गए थे उसमें आरोपी ने हेराफेरी कर पांच लाख के तक़रीबन धोखाधड़ी को अंजाम दिया था।