छत्तीसगढ़
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के गार्ड की हत्या की आशंका
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तैनात गार्ड का शव बरामद हुआ है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने 3 संदेहियों को हिरासत में ले लिया है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक के गला दबाकर मारा गया है. परिजनों ने बताया कि बीते रविवार शाम मृतक युवक गांव के सरपंच के बेटे और उसके साथियों के साथ मछली मारने तालाब गया था उसके बाद युवक का कहीं पता नहीं चला। पुलिस संदेहियों से मामले में पूछताछ कर रही है