छत्तीसगढ़
अगर झांकी वाले दिन आ रहें हो रायपुर तो यहां जान लीजिए यातायात व्यवस्था और रूट
राजधानी रायपुर में गणेश विषर्जन की झाँकी के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है। अगर आप रायपुर की ट्रैफिक में गणेश विषर्जन के दिन निकलने वाले झांकी के बीच फंसना नही चाहते तो यहां जान लीजिए झाँकी के दिन प्रशासन ने किस तरह रूट का निर्धारण किया है जिससे कि आमजन को परेशानी न उठानी पड़े।