रायपुर निगम बिल्डिंग अब जाना जायेगा गाँधी सदन के नाम से, एमआईसी की बैठक में हुवे महत्पूर्ण फैसले
रायपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. जिसमें अतिरिक्त विषय के रूप में निगम मुख्यालय भवन व्हाईट हाउस का नाम महात्मा गॉधी सदन रखने का प्रस्ताव रखा गया. जिसे पारित कर लिया गया. इसके अतिरिक्त 10 अन्य प्रस्ताव भी स्वीकृत किये गये है।
निगम के मुख्यालय भवन में हुई बैठक में एमआईसी सदस्य विभार ने बैठक में निगम मुख्यालय भवन व्हाईट हाउस का नाम अतिरिक्त विषय के रूप में महात्मा गॉधी के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा. जिसकी स्वीकृति दे दी गई। इसी के साथ ही निराश्रित, असहाय, विधवा, वृद्धावस्था, सुखद सहारा तथा अन्य पेंशन योजनाओं पर भी स्वीकृति दी गई।
महापौर दुबे ने पेंषन योजनाओं पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी समय में होने वाले चुनाव के दौरान किसी का भी पेंशन न रूके. यह व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए. निगम के प्रभारी सहायक अभियंता राकेष कुमार अवधिया की सहायक अभियंता के पद पर प्रस्ताव की भी स्वीकृति प्रदान की गई।
इसी प्रकार सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड 3 रमेश राठौर को संविदा पर कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में पदस्थ राहुल कुमार वैष्णव, सफाई दरोगा का संविलियन की भी स्वीकृति प्रदान की गई। निगम के कर्मचारी जमुना प्रसाद साहू के पिता के इलाज की चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि 1 लाख 16 हजार 9 रू. की भी स्वीकृति प्रदान की गई।