छत्तीसगढ़
रायपुर के व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
राजधानी के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। युवक का नाम कपिल कक्कड़ है, जो रायपुर का रहने वाला है। कपिल बाइकर्स की टीम के साथ पंचमढ़ी ट्रिप पर गया था। इसी दौरान बाइकर्स की टीम के साथियों के साथ ही आपसी विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी धर्मपाल सिंह ने राजधानी रायपुर के रहने वाले कपिल कक्कड़ को गोली मार दी।
आरोपी धर्मपाल सिंह दुर्ग का रहने वाला है। होशंगाबाद के एसपी ने मीडिया को बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के बयान के बाद इस पूरे मामले में जांच का दायरा आगे बढ़ाया जायेगा।