छत्तीसगढ़

छग के इन 7 जिलों में ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इस अलर्ट का असर ज्यादातर दक्षिण छत्तीसगढ़ में दिखेगा। लेकिन मैदानी इलाकों में बादल छाये रहेंगे और बीच-बीच में बूंदाबांदी होती रहेगी।

मौसम विभाग ने कल ही 72 घंटे का अलर्ट जारी किया था, जिसका असर राजधानी सहित अन्य जिलों में देखने को मिला था, अब अभी 48 घंटे अलर्ट के बचे हुए हैं। मौसम विभाग की तरफ से जारी येलो अलर्ट में सात जिलों में ज्यादा बारिश का असर देखा जा सकता है। जिन जिलों में अलर्ट का ज्यादा प्रभाव दिखेगा, उनमें कांकेर, सुकमा, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर जिले शामिल हैं।

हालांकि मौसम विभाग का ये भी कहना है कि अन्य जिलों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। राजस्थान के उपर बने चक्रवात के प्रभाव के कारण तेज बारिश होने के आसार बनते दिख रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से मौसम खुलना शुरू होगा, जिसके बाद ठंड की शुरुवात का असर प्रदेश में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इस बार पूर्व से ज्यादा और पहले ही ठंड के अहसास होने की आशंका जतायी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button