छत्तीसगढ़

जब हॉस्टल में पानी की समस्या को लेकर देर रात रविवि के छात्र बैठे सड़को पर

पं रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय कैंपस अंतर्गत आज़ाद छात्रावास के छात्र अपनी समस्याओं से परेशान होकर कैंपस गेट पर ही बैठ गए। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कई महीनों से अपनी परेशानियों को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन के चक्कर काट रहे छात्र परेशान हो चुके थे।

बता दें कि आज़ाद छात्रावास में छात्र पिछले 3 दिनों से पीने के साफ पानी के लिए तरस रहे हैं अभी 3 दिनों से पीने का पानी उपलब्ध ही नही था। कई बार विश्वविद्यालय प्रबंधन को इस बारे में जानकारी दी गई परन्तु कोई कार्यवाही नही होने से परेशान छात्र रविवार को देर रात सड़क पर ही बैठ गए एवं कुछ समय के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया।

इसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से ए. के.श्रीवास्तव एवं सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराने की कोशिश की और प्रबंधन की ओर से सोमवार तक सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button