हॉस्पिटल के दरवाजे पर तड़फती रही गर्भवती महिला, लटका मिला ताला
छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही से एक गर्भवती महिला की जान पर बन आई। प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा होने के कारण दरवाजे के सामने ही बच्चे को जन्म दे दिया।
गांव की महिलाओं ने साड़ियों का घेरा बनाकर महिला की डिलीवरी कराई। पूरा मामला चैतमा पीएचसी का है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गणेश चतुर्थी की छुट्टी होने के कारण डॉक्टर और स्टाफ नहीं थे।
बता दें कि चैतमा निवासी आनंद पटेल अपनी 25 वर्षीय पत्नी को लेकर सोमवार सुबह 11 बजे प्रसव कराने पीएचसी लेकर पहुंचे थे जहां ताला लटका मिला साथ ही इमरजेंसी नंबर पर फोन किया गया लेकिन कॉल तक रिसीव नहीं हुई।
तब परिजन ड्यूटी नर्स भावना कैवर्त के घर पहुंच, उन्होंने दूसरी नर्स खुशबू प्रधान को भेजने की बात कही। इस दौरान प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती की आसपास मौजूद महिलाओं ने दोपहर 12 बजे अस्पताल के ही दरवाजे पर डिलीवरी कराई।