छत्तीसगढ़
नवरात्रि मे डोगरगढ मे भक्तो के लिए रेल्वे ने हावडा पोरबंन्दर यात्री गाॅडी को दिया स्टापेज
इस शारदीय नवरात्रि मे देवी मंदीर डोगरगढ मे भक्तो की भीड का ध्यान रखते हुए रेल्वे।प्रबंधन ने हावडा पोरबंन्दर यात्री गाॅडी को डोगरगढ रेल्वे स्टेशन पर स्टापेज दिया है साथ ही बिलासपुर से रायपुर तक चलने वाली लोकल की दुरी बढाकर की डोगरगढ रेल्वे स्टेशन तक ।
गौरतलब है कि रेल्वे प्रशासन ने देवी मंदीर डोगरगढ मे माता के भक्तो की भीड को ध्यान मे रखते हुए हावडा से पोरबंन्दर जाने वाली गाडी हवाडा पोरबंन्दर की स्टापेज डोगरगढ कर दिया है। आप को बता दें कि पूर्व में यह ट्रैन डोगरगढ रेल्वे स्टेशन पर नही रूकती थी इसे केवल नवरात्रि तक ही इसकी स्टापेज डोगरगढ रेल्वे स्टेशन पर की गई है। इसके साथ ही बिलासपुर से चलकर रायपुर जाने वाली लोकल ट्रेन की भी दुरी बढाते हुए डोंगरगढ़ तक की गई है।