पीसीसी अध्यक्ष के बयान से छग में सियासत गर्मायी, भूपेश-रमन के बिच जुबानी जंग तेज
प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री जल्द जेल जाएंगे वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के बयान को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक-दूसरे पर निशाना साधा है।
पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच इस बात को लेकर एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। सीएम बघेल बस्तर के चित्रकोट में चुनाव प्रचार से लौटकर सीधे लखनऊ रवाना हो गए। लखनऊ जाने से पहले सीएम बघेल ने कहा कि दंतेवाड़ा में रमन सिंह ने ठेकेदार को लगाया था चुनाव जिताने के लिए लेकिन वहां का हश्र वो देख चुके हैं इसलिए चित्रकोट में उन्होंने कोई ठेकेदार नहीं भेजा है।
यह भी पढ़ें –
उन्होंने कहा कि यदि उनके कार्यकाल में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है तो नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पीआईएल लगाकर जांच नहीं करने की मांग क्यों की है। बघेल ने कहा कि मुझे किसी को जेल भेजने का शौक नहीं है। सभी आरोप और जांच उनके कार्यकाल के ही हैं, हम उसे ही आगे बढ़ा रहे हैं।
इधर इस मामले पर डॉ रमन ने कहा कि सीएम भूपेश और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता रमन सिंह को जेल भेजने का सपना देख रहे हैं। उनका यह सपना 100 साल में भी पूरा नहीं होगा। रमन ने कहा कि सीएम पर एक मंत्री की सीडी बनाने का आरोप है वो खुद जेल जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 15 साल में उच्च गुणवत्ता के साथ सभी काम किए हैं इसलिए ऐसी कोई गड़बड़ी ही नहीं हुई है जिस आधार वो ऐसा सोच रहे हैं। गौरतलब है कि सीएम भूपेश ने कहा कि रमन सिंह ने कमीशनखोरी से बहुत धन कमाया है और उसी के बल पर वे इतना अकड़ रहे हैं।