छत्तीसगढ़
गांधी जयंती पर अल्ट्राटेक परिवार ने प्लास्टिक मुक्त थीम पर निकाली रैली
आज गांधी जयंती के अवसर पर हिरमी अल्ट्राट्रेक परिवार कॉलोनी द्वारा प्लास्टिक मुक्त संदेश के तहत हिरमी में रैली निकाली जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के महिलाओं एवं बच्चों ने हिस्सा लिया।
अल्ट्राटेक के कर्मचारी पवन तिवारी ने बताया कि स ऐतिहासिक रैली में क्षेत्रवासियों को प्लास्टिक मुक्त गांव का संकल्प करवाया गया साथ ही गांववालों को आपसी भाईचारे का सन्देश दिया गया जिसमें गांव के बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बता दें कि हिरमी में इस तरह का यह पहला आयोजन है, इस आयोजन में हिरमी अल्ट्राटेक के यूनिट हैड चेतन श्रीवास्तव मौजूद रहे उन्होंने कॉलोनी वालों द्वारा निकाली गई इस रैली की सराहना की साथ ही आयोजन में हिरमी, परसवानी के ग्रामीण एबीपीएस स्कूल हिरमी हायर सेकेंडरी स्कूल एवं क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए।