छत्तीसगढ़
वीडियो – कर रहे थे शराब के ओवर रेट की शिकायत, शराब दूकान वालों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा
बलौदाबाजार जिले से मारपीट की एक घटना सामने आ रही है, ओवर रेट को लेकर शराब दुकान के गुंडे और ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट हुई है. झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुंडों ने लाठी और डंडे से ग्राहकों की जमकर पिटाई कर दी। अब मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस वीडियो में शराब दुकान के लठैतों को ग्राहकों से मारपीट करते हुए साफ देखा जा सकता है. फिलहाल मामला पुलिस तक पहुंच गया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है कि आखिर विवाद किस बात पर हुई है।