छत्तीसगढ़
छग में बच्चा चोरी करते पकड़ा गया अधेड़, लोगों ने किया ये हाल
राज्य में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा सामने आ रहा है। दूसरे राज्यों के गैंग यहां बच्चा चोरी की वारदातों में सक्रिय हैं। इन बच्चों को घर के आस-पास से अगुआ कर अपने साथ ले जाते हैं और इनके अंगों की तस्करी भी करते हैं। मानव तस्करी की एक ऐसी ही वारदात मंगलवार को लोगों की सक्रियता की वजह से टल गई।
मुंगेली जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के जुझारभाठा गांव से एक अधेड़ व्यक्ति एक बच्चे को अगुआ करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। यह व्यक्ति बच्चे को अपने साथ जबरजस्ती ले जा रहा था। इसी दौरान लोगों ने उसे देख लिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और उसके बाद आरोपित को पुलिस को सौंप दिया। अब पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।