छत्तीसगढ़
पान मसाला और गुटखा के अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों में छापा, जब्त किये 80 लाख से ऊपर का सामान
धमतरी में पान मसाला और गुटखा के अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों में छापेमार कार्रवाई की है। पुलिस ने लगभग आधे दर्जन से ऊपर ठिकानों पर छापा मारकर राजश्री और विमल ब्रांड के नकली गुटखा बनाने का भंडाफोड़ किया है।
इन अवैध रूप से चल रहे फैक्ट्रियों में दो जगहों पर गुटखा पैकिंग की आधुनिक मशीन भी जब्त की गई है। बता दें कि जब्त गुटखा, कच्चा माल की कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद धमतरी पुलिस की टीम ने कंपनी के एजेंट के साथ छापेमारी की है।