छत्तीसगढ़
महज कुछ जमीन के लिए ही बेटी ने ले ली वृद्ध मां की जान
बुजुर्ग मां की बेटी ही कातिल निकली। पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, बताया गया कि जमीन विवाद के चलते बेटी ने अपने ही मां की हत्या कर दी। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विचारपुर कापा का है।
बता दें कि 19 सितंबर को बंद कमरे में 80 साल की बुजुर्ग महिला ठगिया बाई की खाट पर लाश बरामद हुई थी. मामले की विवेचना में पता चला कि बेटी कमला बाई उर्फ़ गीता मोहर ने ही जमीन विवाद के चलते अपनी बुजुर्ग माँ की हत्या कर दी थी. आरोपी बेटी कमला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।