ऐम्स रायपुर में नर्सिंग स्टाफ पाया गया कोरोना पॉजिटिव, संख्या एक बार फिर बढ़कर हुई 7
राजधानी रायपुर के एम्स के नर्सिंग ऑफिसर कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि नर्सिंग स्टाफ कोरोना वार्ड में ड्यूटी के दौरान संक्रमण का शिकार हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आये नर्सिंग ऑफिसर को 14 अप्रैल से क्वारेंटाइन में रखा गया था.10 दिनों की ड्यूटी के बाद क्वारेंटाइन किया गया था. एम्स प्रबंधन ने की नर्सिंग स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।
ऐम्स और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है और कोरोना वाॅरियर के बेहतर उपचार का भरोसा दिलाया है. एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो चुकी है।
गौरतलब है कि राज्य में कुल 37 कोरोना की मामले सामने आए हैं. जिनमें से 30 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में मेडिकल स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने का यह पहला मामला है।