छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर NSUI का हॉफ मैराथन हल्ला बोल
सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपना पहला जन्मदिन विशेष आयोजनों की जगह सादगी पूर्ण तरीके से बंगले में रहकर ही मना रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश के जन्मदिन पर एनएसयूआई ने ‘कुपोषण के खिलाफ हल्ला बोल हाफ मैराथन’ का कार्यक्रम आयोजन किया है। छत्तीसगढ़ में सरकार कुपोषण को दूर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इस मैराथन में स्कूली बच्चे और आम लोग के साथ श्री बघेल भी आयोजन में शामिल होंगे। मैराथन सीएम हाऊस से शुरू होकर कलेक्ट्रेट चौक, भगत सिंह चौक होते हुए वापस सीएम हाऊस में समाप्त होगी। एनएसयूआई ने इस मैराथन के लिए खास टीशर्ट बनवाई है जिन पर ‘मैं भी भूपेश’ लिखा हुआ है।