छत्तीसगढ़

अब खुद के घर का होगा सपना पूरा, मिलेगा इतने जमीन का पट्टा, किराए पर रहने वाले भी बनेंगे मालिक

छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों को 450 वर्गफरट जमीन का पट्टा देगी। इससे अधिक जमीन पर कब्जा होने की स्थिति में 600 से लेकर 1000 वर्ग फीट तक जमीन का पट्टा दिया जा सकेगा।

इतना ही नहीं जो लोग किराए पर ली गई झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं उन्हें उसका मालिक बनाया जाएगा। झुग्गी किराए पर देने वालों को सरकार किसी हाल में पट्टा नहीं देगी। राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने राजीव गांधी आश्रय योजना के संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है।

बता दें कि इस योजना की सबसे खाश बात यह है कि प्रदेश के सभी नगर निगम, पालिका तथा नगर पंचायत क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे लोग जो 19 नवंबर 2018 से झुग्गी में रहते हैं, लेकिन उनके पास पट्टा नहीं है, ऐसे सभी लोगों को स्थाई पट्टा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button