अब राजधानी रायपुर में नाला सफाई अभियान छेड़ेगी निगम, बारिश से पहले सफाई का लक्ष्य
अब शहर में रायपुर नगर निगम नाला सफाई की मुहिम छेड़ने जा रही है। कहा जा रहा है कि सालों से शहर के नालों में जमे कचरे को हटाने की तैयारी है। इस अभियान के तहत 1 मई से शहर भर में सफाई अभियान शुरू किया जाएगा जो 25 मई तक चलाकर शहर भर के नालों को साफ़ किया जाएगा।
महापौर ने निगम के स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के साथ बैठक में ये फैसला लिया है. जोन स्तर पर सभी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविरलगाए जाएंगे. महापौर समेत निगम के जोन अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।
महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा है कि कि जोन कमिश्नर और who के साथ साफ-सफाई को लेकर बैठक रखी गई थी एवं बरसात से पूर्व शहर के नालों को साफ करने के लिए पर एक विशेष अभियान चलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि 1मई अभियान की शुरुआत होगी 25 मई तक शहर के सभी नाले पूरी तरीके से साफ की जाएगी. महापौर समेत निगम के जोन अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।