टेलीफोन अधिकारी को जिला पंचायत में बनाया गया सीईओ, छत्तीसगढ़ में पहली बार हुई गैर आईएएस की पोस्टिंग
राज्य सरकार ने भारतीय दूर संचार सेवा के अधिकारी पोषण लाल चंद्राकर को बीजापुर जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया है। पोषण स्कूल शिक्षा में ज्वाइंट सिकरेट्री थे। छत्तीसगढ़ में यह पहली बार होगा जब किसी टेलीफोन अधिकारी को जिला पंचायत की कमान सौंपी गई है।

बता दें कि देश में भी यह अपनी तरह का यह पहला मामला होगा जब दूरसंचार सेवा के अफसरों के लिए जिला पंचायत में आईएएस की जगह पोस्टिंग दी गयी है। पहले अविभाजित मध्यप्रदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया था, तो ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गई था उसके बाद में आईएफएस अफसर ही आमतौर पर सीईओ अपाइंट होने लगे।
दूरसंचार अधिकारी को सीईओ बनाने से निश्चित तौर पर नौकरशाही के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है। क्योंकि अभी तक दूरसंचार सेवा के कुछ अफसर मंत्रालय में अपनी सेवा दे रहे थे। इनमें कुछ अच्छे अफसर भी है। जैसे वी के छबलानी आज की तारीख में इंडस्ट्री के मजबूत कड़ी हैं हाल ही में उन्हें हटाकर महिला बाल विकास में भेजा गया था बाद में उनका आर्डर चेंज कर फिर से इंडस्ट्री दे दिया गया।