छत्तीसगढ़

अमित जोगी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं, विधि सम्मत होगी कार्रवाई… सीएम भूपेश दंतेवाड़ा रवाना

मुख्यमंत्री भुपेश आज देवती कर्मा के नामांकन दाखिले में शामिल होने दंतेवाड़ा रवाना हुवे। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि आज नामांकन का आखिरी दिन है यह उपचुनाव महत्वपूर्ण उपचुनाव है यहां हमने शहीद महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को उम्मीदवार बनाया है, वह अनुभवी भी है जो एक मां की तरह सबका ध्यान रखती है 2018 विधानसभा चुनाव में थोड़े से ही वोट से चूक गई थी लेकिन इस पर चूक नहीं होगी हम जीतेंगे।

नक्सली हमले को मुद्दा बनाने की सवाल पर उन्होंने कहा कि नक्सलवाद का बढ़ावा बीजेपी की देन है 4 ब्लॉक से 40 ब्लॉक तक नक्सलवाद पहुंचा, 3 जिले से 14 जिलों तक नक्सलवाद पहुंचा। यह रमन सिंह और उनके प्रशासन के कारण से हुआ।

अमित जोगी के गिरफ्तारी मामले पर सीएम भुपेश ने कहा कि यहां कानून के हिसाब से काम होगा। विधि सम्मत ही कार्रवाई होगी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है जो विधि सम्मत है वही कार्रवाई की जाएगी।

आर एस एस को सुरक्षा देने और नक्सलवाद की धमकी मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सब को सुरक्षा दी जाएगी, 8 महीनों में बड़े नक्सलियों को मार गिराया गया है अनेक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है भारतीय जनता पार्टी ने पहले से ही हार मान ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button