इतना उत्तेजित होने की आवश्यकता नहीं है, मुख्यमंत्री को शांत होना चाहिए – डॉ रमन सिंह का पलटवार
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री को शांत रहना चाहिए। अभी ठंडे दिमाग से सोचने का अवसर भी है और मुद्दा भी है। धान खरीदी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किया है अब उसे पूरा करने का समय है। इतनी जल्दी उन्हें उत्तेजित नहीं होना चाहिए।
पूर्व सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री किसानोंं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि किसान बोनस की बात भूल जाएं। पूर्व सीएम ने कहा कि 15 नवंबर से धान खरीदी सरकार करे नहीं तो हम इसको लेकर प्रदर्शन करेंगे। किसान आज परेशान हैं, जल्द से जल्द धान खरीदी होनी चाहिए। मोहन मरकाम के बयान को लेकर रमन सिंह ने कहा कि अभी वह नए – नए अध्यक्ष बने हैं।
उन्हें यह नहीं मालूम कि आर्थिक नाकेबंदी और इसका दुष्परिणाम राज्य सरकार पर क्या पड़ता है। रमन सिंह ने कहा कि जब सारे आर्थिक स्रोतों को समाप्त कर देंगे तो राजनैतिक दृष्टि से प्रदेश की हालत खराब हो जाएगी। वित्तीय दृष्टि से प्रदेश की हालत खराब हो जाएगी। कांग्रेस यदि यह चाहती है तो इससे प्रदेश को बहुत बड़ा राजनीतिक नुकसान होगा।