अलग खबर – छग के इस जगह नही है 2 साल से बिजली, विभाग ने थमा दिया बिजली बिल
रामानुजगंज के कुसमी स्थित ग्राम पंचायत सिविलदाग के कोटासारूपारा में ट्रांसफार्मर खराब होने से पिछले 2 सालों से यहां की बिजली सप्लाई अवरुद्ध है विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीणों को दिल तो दिया जा रहा है लेकिन बिजली का अता पता नहीं है।
इससे नाराज ग्रामीणों ने विभाग के दफ्तर का घेराव किया है ग्रामीणों का कहना है कि जब बिजली ही नहीं तो किस बात का बिल इस पर जिम्मेदार अधिकारी गांव में ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन देते हैं और आग आवेदन देने पर बिजली बिल माफ करने की भी बात कह रहे हैं।
बता दें कि ग्राम पंचायत सिविलदाग के कोटासारुपारा के सदातटोली में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत 2 साल पूर्व विद्युतीकरण का कार्य हुआ है। यहां का ट्रांसफार्मर कुछ ही समय चलने के बाद खराब हो गया था तब से लेकर आज तक यहां के ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने कहा है कि नेताओं सहित विभाग को कई बार सूचना दी गई लेकिन विभाग ने मरम्मत का कार्य नहीं किया और हद तब हो गई जब उन्हें अगस्त महीने का बिल थमा दिया गया है। ग्रामीणों के घरों में बिजली का कनेक्शन भी नहीं लगा है लेकिन उनके नाम का बिल जारी किया गया है।
संबंधित अधिकारियों ने कहा है की आवेदन देने पर नया ट्रांसफार्मर मंगवा कर लगाया जाएगा साथ ही बिल के भुगतान संबंधित आवेदन पर बिल माफ किया जाएगा।