छत्तीसगढ़

NIT रायपुर ने 32 वां सबसे तेज सुपर कंप्यूटर स्थापित किया, 11 साल पुरानी सूची में करवाया नाम दर्ज

एनआईटी रायपुर ने एक एचपीसी क्लस्टर सुपर कंप्यूटर स्थापित किया है जिसमें 39.5 टीएफएलओपीएस का लिनपैक बेंचमार्क प्रदर्शन है और सीडीएसी द्वारा जारी नवीनतम शीर्ष सुपर कंप्यूटर सूची के अनुसार भारत में 32 वें स्थान पर है। बता दें कि यह पहली बार है जब किसी एनआईटी ने 11 साल पुरानी इस सूची में अपना नाम दर्ज कीया है जिसमें देश के चुनिंदा प्रमुख संस्थानों और आरएंडडी प्रयोग शालाओं में सिर्फ 5 आईआईटी हैं।

सुपर कंप्यूटर को सेंट्रल कंप्यूटर सेंटर के सिस्टम एंड नेटवर्क्स डिवीजन के तहत एडवांस्ड कम्प्यूटिंग फैसिलिटी में सेटअप किया गया है। कंप्यूटर सेंटर की टीम ने ऑन-साइट के लिए आवश्यक डिज़ाइन इनपुट और तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान की गयी है। डायरेक्टर ए.एम. रवानी के नेतृत्व में क्लस्टर सुपरकंप्यूटर की असेंबली और परीक्षण की गयी है।

डायरेक्टर रवानी ने मीडिया को बताया कि सुपर कंप्यूटर विभिन्न विज्ञान और इंजीनियरिंग विषयों में बड़े पैमाने पर उच्च संकल्प कंप्यूटर सिमुलेशन को सक्षम करके संस्थान में कम्प्यूटेशनल अनुसंधान को प्रोत्साहन प्रदान करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button