छत्तीसगढ़

झीरम के गुनाहगारों के लिए NIA का पोस्टर वार, इतने लाख तक का है इनाम

झीरम के गुनाहगारों को पकड़ने के लिए अखबारों में इश्तेहार के बाद अब NIA ने जगह-जगह पोस्टर भी लगाये हैं। पोस्टर में कुल 21 नक्सलियों के नाम हैं, जिनके नाम पर 50 हजार से लेकर 9 लाख रुपये तक के इनाम घोषित हैं।

हालांकि चौकाने वाली बात है कि जिन 21 नामों का पोस्टर जगह-जगह चिपकाया गया है, उनमें से आधा से ज्यादा नक्सलियों की तस्वीरें ही नहीं है। ऐसे में इन पोस्टर के जरिये कामयाबी मिलने की उम्मीद काम ही हैं।

गौरतलब है कि जारी पोस्टर में हर नाम के नीचे इनाम की राशि भी लिखी गयी है, साथ ही इस बात को भी रेखांकित किया गया है, कि जो भी शख्स उन नक्सलियों का पता बतायेगा, उनका नाम और पता गुप्त रखा जायेगा। झीरम नक्सली घटना की जांच कर रही NIA को अब तक कोई खास सफलता नहीं मिल पायी है, अब तक NIA की कोशिश इनाम और इश्तेहार के दम पर झीरम के गुनाहगारों तक पहुंचने की है।

दंतेवाड़ा सहित कई इलाकों में NIA की तरफ से जारी पोस्टर को चस्पा किया गया है। सार्वजनिक जगहों पर चस्पा किये गये पोस्टर 9 नक्सलियों की तस्वीर के साथ नाम और इनाम की राशि घोषित की गयी है, जबकि 12 नक्सलियों की तस्वीर नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button