जोगी जाति मामला, तहसीलदार के खिलाफ थाने पहुंचे समर्थक
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के मामले में शपथपत्र देने वाले तहसीलदार और शिकायतकर्ता समीरा पैकरा के खिलाफ जोगी समर्थकों ने पेंड्रारोड थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दस्तावेजों के साथ पहुंचे समर्थकों का कहना है कि तहसीलदार ने तीन बार जोगी के आदिवासी होने संबंधी दस्तावेज जारी किए हैं लेकिन अब उन्होंने झूठा बयान दिया है।नायब तहसीलदार पतरस तिर्की ने शपथ पत्र देकर उनके सील व साइन का दुरूपयोग करने तथा उनके द्वारा जोगी की जाति को लेकर किसी प्रकार का प्रमाण पत्र नहीं दने की बात कही थी।
इस मामले में शपथ पत्र के साथ शिकायत की थी जिसके बाद गौरेला में जोगी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। आज इस मामले में पूर्व विधायक आरके राय समेत अन्य समर्थकों ने मय दस्तावेज तहसीलदार द्वारा झूठा बयान देने और समीरा पैकरा के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग करते हुए शिकायत सौंपा है।