भोपाल इंदौर समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों में नेताओं और अधिकारियों की नींद हराम करने वाले हनी ट्रैप मामले में नया मोड़ आ गया है। हनीट्रैप के मामले में आरोपी एक युवती ने पुलिस में समर्पण कर कई राज पर से पर्दा हटाया है। इधर कांग्रेस प्रवक्ता ने हनीट्रैप मामले में सनसनीखेज बयान दिया है।
हनी ट्रैप मामले में मध्यप्रदेश ही नहीं छत्तीसगढ़ के भी कई नेताओं और अधिकारियों की नींद उड़ा रखी है। इस मामले में एक नया मोड़ कल आया जब इस मामले में आरोपी एक युवती आरती दयाल आज मीडिया के सामने पहुंची और खुद को बेकसूर बताते हुए पुलिस में समर्पण किया। पुलिस के सामने आरती ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। आरती के मुताबिक इस मामले की मुख्य आरोपी श्वेता जैन के पास लोगों को फंसाने के लिए युवतियों का एक बड़ा रैकेट है जिसमें कालेज की छात्राओं से लेकर हर तरह की लड़कियां हैं।
इधर इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता माणिक मेहता ने सनसनीखेज बयान देकर नये विवाद को जन्म दे दिया है। माणिक ने कहा है कि आरएसएस के लोग शादी नहीं करते इसलिए हनीट्रैप जैसे मामले जन्म लेते हैं। उन्होंने सलाह दी कि आरएसएस के लोगों को शादी करनी चाहिए।