छत्तीसगढ़
अंतागढ़ टेप कांड मामले में आया नया मोड़, सोशल मीडिया पर अमित जोगी ने पोस्ट कर कहा यह
अंतागढ़ टेप कांड मामले फिर नया मोड़ आ गया है। आज इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई होनी है। सुनवाई पर अमित जोगी ने सोशल मीडिया में सूचना जारी कर आज हाज़िर होने में सक्षम नही हो पाने की जानकारी दी है।
उन्होंने अपने जारी सन्देश में लिखा है कि आज अख़बारों में पढ़ा कि 26 अगस्त 2019 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट रायपुर से समक्ष हमें उपस्थित होना है किंतु 10 दिन की अवधि के लिए 21 अगस्त की शाम 5 बजे मेरी चाची जोगिसार निवासी श्रीमती जमिला बाई पैकरा के आकस्मिक निधन के कारण पारिवारिक शोक में अपने गृह क्षेत्र बिलासपुर में रहने की सामाजिक बाध्यता के कारण शायद माननीय कोर्ट द्वारा जारी किये गए नोटिस/ समंस की तामिली हमें नहीं हो पाई है। अतः आज माननीय कोर्ट में श्रीअजीत जोगी जी और मेरा उपस्थित रहना सम्भव नहीं हो पाएगा।