छत्तीसगढ़
नक्सलियों ने किया युवती सहित 4 ग्रामीणों का अपहरण, मुखबिरी का आरोप
दंतेवाड़ा से रविवार बीती रात नक्सलियों द्वारा 4 ग्रामीणों के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है जहां गुमियापाल गांव में नक्सलियों ने घर में घुसकर मुखबिरी के शक में तीन युवक और एक युवती को अपने साथ ले गए।
नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए गांव के चार लोगों को अपने साथ ले गए। जिनमें नाम किरन कुंजाम (युवती), हुंगा मिडियामी, लालू मिडियामी, हुंगा मंडावी है। वहीं नक्सलियों की दहशत के चलते ग्रामीण अपहरण का मामला दर्ज कराने नहीं पहुंचे।