छत्तीसगढ़

NMDC माइंस एरिया में नक्सलियों के बैनर पोस्टर, कर्मचारियों में दहशत

बचेली थाना क्षेत्र के आकाश नगर में कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं. नक्सलियों ने बैनर पोस्टर और पत्थरों से सड़क जाम कर दिए हैं. कर्मचारियों की गाड़ी रूक गई है. इससे कर्मचारी काफी भयभीत है और माइंस एरिया में ड्यूटी के लिए नहीं जा पा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर 5 बसें और 4 स्कार्पियों निकले थे जिस पर कर्मचारी सवार होकर एनएमडीसी खनन क्षेत्र में ड्यूटी पर निकले थे मगर नक्सली रास्ते में पीएलजीए सप्ताह के चलते लाल बैनर पोस्टर और पत्थरों से रोड जाम कर दिया था।

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि आकाश नगर संवेदनशील जोन पर पड़ता है. नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह चल रहा है. पर्चे-पोस्टर उस रास्ते मे फेंके होंगे. आकाश नगर में सीआईएसएफ की तैनाती है. रास्ता जल्द ही खुलवाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button