छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 को आएंगे जशपुर, परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) 15 सितंबर को जशपुर से भाजपा की दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. जारी कार्यक्रम के अनुसार जेपी नड्‌डा 15 सितंबर को पुणे से विशेष विमान में बैठकर रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से Connecting से जशपुर पुलिस लाइन हेलीपैड में 11:40 बजे उतरेंगे.

इसके बाद कार से पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह जाएंगे. 12:25 बजे से 12:45 बजे तक भगवान बालाजी मंदिर में पूजा पाठ में शामिल होंगे. 1:10 बजे रणजीता स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां 3:10 बजे तक वे आमसभा विजय परिवर्तन कार्यक्रम में रहेंगे. इसके बाद वापस हेलिकॉप्टर से रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचकर प्लेन से पुणे रवाना होंगे.

 बता दें विजय परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे. दूसरे चरण की यात्रा 14 जिलों की 39 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, जिसमें कई आमसभाएं होंगी. इस यात्रा में राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल होंगे.

Related Articles

Back to top button