छत्तीसगढ़
नगरसैनिक निरीक्षक छत पर कर रहे थे मंजन, अचानक हुवा ऐसा कि हो गई मौत
बिलासपुर में छत पर गुड़ाखू मंजन करते वक़्त करेंट की चपेट में आने से नगर सैनिक निरीक्षक की मौत हो गई। सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार, यदुनंदननगर निवासी रूपलाल सिंह, पिता कन्हैया सिंह लाल सिंह 61 साल नगर सैनिक में निरीक्षक के पद पर पदस्थ थे।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम 6.50 बजे घर की छत पर खड़े होकर मृतक गुड़ाखू कर रहे थे। उनकी छत के पास से विद्युत तार गुजरा हुआ था। गुड़ाखू करने के दौरान वह तार की चपेट में आ गए, जिससे गंभीर रूप से झुलस गए।
चिखने चिल्लाने की आवाज पर घर वाले छत के उपर गए तो वह गंभीर रूप में पड़े हुए थे। आनन – फानन में उन्हें इलाज के लिए श्रीराम केयर हास्पिटल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव मरच्यूरी में रखवा दिया है।