छत्तीसगढ़

नान घोटाला मामला: तात्कालिक नान प्रबंधक चिंतामणि चंद्राकर के ठिकानों पर EOW की दबिश

प्रदेश के चर्चित नान घोटाले में आज EOW ने बड़ी कार्रवाई की है। नान के तत्कालीन मैनेजर रहे चिंतामणि चंद्राकर के एक साथ कई ठिकानों पर EOW की टीम ने दबिश दी है। EOW के दुर्ग, कांकेर और बैंग्लुरू स्थित मकान और घर पर छापेमारी की गयी। फिलहाल टीम मकान और आफिस के काग्ज और दस्तावेजों की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि इस जांच के बाद संपत्ति के बारे में खुलासा हो सकता है।

मामले से जुड़े तात्कालिक नान प्रबंधक कांकेर चिंतामणि चंद्राकर के ठिकानों पर EOW की दबिश. दुर्ग,कांकेर और बैंगलुरू स्थित मकान और ऑफिस में दी दबिश

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button