छत्तीसगढ़
प्रेमी प्रेमिका और वो मामले ने ले ली जान, बस्तर के बारसूर की दर्दनाक दास्तां
मोहब्बत में एक आशिक इतना पागल हो गया कि उठाने जान ही ले ली। पूरी घटना बारसूर थानाक्षेत्र की है। मामले में पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक कोई और नहीं बल्कि आरोपी महिला का एकतरफा आशिक था।
बताया जाता है कि बारसूर का रहने वाला मृतक चामसिंह बारसूर हितामेटा गांव की एक युवती मूंगबती से एकतरफा प्रेम करता था।
मूंगबती गांव के ही साधू कश्यप से प्रेम करती थी, 5 अक्टूबर की रात आरोपी साधू कश्यप, मूंगबती और गांव के ही एक परिचित अनिल यादव ने योजनाबद्ध तरीके से मृतक को हितामेटा जाने वाले रास्ते में बुलाया और उसकी धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी।