छत्तीसगढ़

छग में मुकेश गुप्ता, संजय पिल्ले, आर. के. विज वापस एडीजी

मंगलवार को आयोजित बैठक में भूपेश कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए तीन आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति को निरस्त कर दिया है. डिमोट किए गए तीन अधिकारियों वर्तमान में डीजी स्तर के हैं. लेकिन कैबिनेट के फैसले के बाद डीजी मुकेश गुप्ता, संजय पिल्ले और आर. के. विज वापस एडीजी हो गए हैं।

भूपेश कबिनेट ने इसके पीछ केन्द्र सरकार की ओर से सहमित नहीं मिलने का कारण बताया है. जिसके बाद सरकार की ओर से डीजी पद दी गई पदोन्नति को निरस्त कर दिया गया है। रमन सरकार ने 2018 में विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगने के ठीक पहले आनन-फानन में तीनों अधिकारियों को एडीजी से डीजी प्रमोट कर दिया था।

मामले में भूपेश सरकार का कहना है कि तीनों ही अधिकारियों की पदोन्नति को भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से सहमति नहीं मिली लिहाजा पदोन्नति को निरस्त किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button