गहरी नींद में बेखबर सोये बेटे पर लगा दी मां ने आग, हालत गंभीर
धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है जहां मानसिक रूप से कमजोर एक महिला ने अपने बेटे को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक मां ने घर पर गहरी नींद में सोये बेटे पर पहले मिट्टी तेल छिड़का, फिर उसे आग लगा दी।
इस घटना में युवक तकरीबन 60 फीसदी झुलस चुका है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक धमतरी के ग्राम कंडेल के आबादीपारा निवासी गंगा बाई सिन्हा की दिमागी हालत पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं है. ये घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार की रात तकरीबन 12 बजे गंगाबाई सिन्हा ने अपने घर में गहरी नींद में सोए बेटे संतोष सिन्हा पर मिट्टी तेल उड़ेलकर आग लगा दी।