5 हज़ार रुपये कीमत की एक ट्रक रेत 15 हज़ार में क्यों? – बृजमोहन ने सरकार से पूछा सवाल
आम लोगों के सपनों का घर बनाने में आड़े आ रही रेत की ज्यादा कीमत।
रेत सप्लायर एशोसिएशन ने की बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर रखी समस्याएं।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि 5 हज़ार रुपये ट्रक में मिलने वाली रेत की कीमत आज 15 हज़ार क्यों है?
बता दें कि आज रेत सप्लायर एसोसिएशन ने पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल से उनके निवास पर मुलाकात की और नई रेत नीति व हो रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तथा इसके निराकरण के लिए पहल करने की बात कही थी। इस पर बृजमोहन ने उनकी जायज मांगों पर साथ देने की बात कही।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार की नई रेत नीति के परिणाम सामने दिख रहे हैं। रेत की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी के चलते शासकीय भवनों के निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काम करने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जनता को सुगम और सरल तरीके से वाजिब कीमत में रेत मिलना सुनिश्चित किया जाए।