नाबालिग युवती से किया दुष्कर्म, युवक हुवा गिरफ्तार
सूरजपुर के प्रतापपुर इलाके में एक आदिवासी नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पूरा मामला प्रतापपुर का है जहां नाबालिक लड़की 15 अगस्त का कार्यक्रम देखने के लिए प्रतापपुर गई थी और नाबालिग लड़की कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही थी उसी दौरान उसके पड़ोस के गांव का एक युवक पिंटू उसे जबरन बाइक में बिठाकर जंगल की तरफ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसी दरम्यान परिजन लड़की की तलाश में कर रहे थे, परिजनों के द्वारा लड़की की पतासाजी के दौरान स्थानीय लोगों ने पडोसी गांव के एक लड़के पिंटू पर शक जाहिर किया। जिसके बाद परिजनों ने पूरी जानकारी प्रतापपुर थाना में दी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल पुलिस टीम भेजकर आरोपी की तलाश शुरू की और बरपारा गांव से आरोपी के पास से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया।लड़की ने पूछताछ में दुष्कर्म की बात कही है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिंटू पर अपहरण और दुष्कर्म के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।