छत्तीसगढ़
नही थे इलाज के पैसे, मेडिशाइन हॉस्पिटल शव बनाया बंधक, अस्पताल पर लाश रोकने का मामला दर्ज
रायपुर के मेडिशाइन हॉस्पिटल में अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृतक की लाश को रोकने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक के परजिनों ने इलाज के पैसे का भुगतान नहीं किया था, जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन ने मृतक की लाश परिजनों को देने से इनकार कर दिया था।
हालांकि विधायक विनय जायसवाल के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन ने परिजनों को लाश सौंप दी थी। मामले की जानकारी होने पर मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए इस घटना को अमानवीय बताया है। विधायक जायसवाल ने कहा है कि इस पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।