अंतागढ़ टेपकांड में मंतूराम की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मुझे एनकाउंटर की मिली थी धमकी
अंतागढ़ टेपकांड मामले में मंतूराम की प्रेस कॉन्फ्रेंस। मंतूराम के साथ नामांकन वापस लेने वाले 6 उम्मीदवार भी मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शपथ पूर्वक कथन की की कॉपी भी बांटी गई।
बागी विधायक मंतूराम ने कहा- मुझे चुनाव ने लड़ने के लिए लालच दिया गया, मुझ पर नाम वापस लेने के लिए दबाव डाला गया। मंतूराम ने कहा- आज दुखी होकर आपके सामने आया हूँ। मैं हमेशा वायस सेम्पल देने के लिए तैयार हूँ इस खेल में मुझे मोहरा बनाया गया।
मंतूराम ने कहा कि मैं चुनाव लड़ना चाहता था लेकिन मुझ पर दबाव बनाया गया. वही बीजेपी से निकाले जाने पर मंतूराम ने कहा- पार्टी ने मेरा अपमान किया। उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 9 दिन पहले मुझे भाजपा से निष्कासित कर दिया गया उसके बाद ही मैं प्रदेश की जनता के सामने आया आज मैं कहना चाहता हूं कि मंतूराम अकेला नहीं है मेरे साथ 6 लोग भी हम सभी चुनाव लड़ना चाहते थे आम जनता की सेवा करना चाहते थे मैंने अपनी जान और परिवार की रक्षा के लिए अपना नाम वापस ले लिया मुझे बुरी तरह डराया गया था।
उन्होंने कहा कि मुझे लालच दिया गया था की कैबिनेट का दर्जा, विधानसभा और लोकसभा की टिकट देने की भी बात कही गई थी लेकिन अंत में मुझे कुछ नहीं मिला। उन्होंने अपने आरोप में कहा कि रमन सिंह से जब मैंने पूछा था वे कहते थे कि मैंने पैसे भेजे हैं आपको नहीं मिला है क्या ?
कुल मिलाकर अजीत जोगी ने मुझे बेचा और रमन सिंह ने मुझे खरीदा। मंतूराम ने पूछा कि अजीत जोगी, अमित जोगी और डॉ पुनीत गुप्ता वाइफ सैंपल देने के लिए आखिर क्यों नहीं आ रहे हैं।