छत्तीसगढ़
पखांजुर के गौतम हॉस्पिटल में युवक की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा
कांकेर जिले के पखांजूर में गौतम हॉस्पिटल में एक युवक की ईलाज के दौरान ही मौत हो गयी। मौत के बात परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि गौतम हॉस्पिटल में एमबीबीएस डॉक्टर के जगह बीएएमएस ईलाज कर रहे हैं ।
बता दें कि इससे पहले भी इस प्रकार का मामला सामने आया है। जिसके बाद हडकंप मची हुई है। मृत युवक के परिजनों ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पखांजूर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है,मामले की जांच में पखांजूर पुलिस जुटी है।