छत्तीसगढ़

जब दो बोरियों में भरकर बिल जमा करने 42 हजार के सिक्के ले आया यह शख्स, CSPDCL अधिकारी के छूटे गिनने में पसीने

कोरबा में बिजली के बिल से परेशान शख्स उस समय विभाग के लिए मुसीबत बन गया जब वह बिजली का बिल पटाने बोरी में 42 हजार रुपयों के सिक्के ले आया। इस तरह के अप्रत्याशित कदम से विभाग के अधिकारी भी सकते में आ गए। काफी मशक्कत के बाद भी जब सिक्को को जमा नहीं किया गया तो शख्स बैरंग ही लौट गया।

यह मामला CSPDCL तुलसी नगर जोन कार्यालय का है जहां हिंदुस्तान क्लॉथ स्टोर को ६७ हजार का बिल जारी किया था इस बिल के भुगतान के लिए संचालक ने सिक्के लेकर अपने कर्मचारी को विभाग के दफतर भेजा था।

कर्मचारियों द्वारा दो बोरियों में सिक्का भरकर बिजली का बिल जमा करने पहुंचे थे। उनके द्वारा कुछ 500 के नोट के भी जमा करने के लिए लाये गए थे बाकि 1, 2 और 5 रुपये के सिक्के थे। विभाग ने सिक्के लेने से सीधे तौर पर मन नहीं किया बल्कि भीड़ की बात कहकर उन्हें साइड में खड़ा कर दिया।

विभागीय इंजीनियर द्वारा कुछ देर इंतजार करने को कहा गया बाद में कुछ सिक्के तक़रीबन १० हजार के आसपास लिए गए और बाकि पैसो का इंतजाम कर क्लॉथ स्टोर के संचालक ने बिल की अदायगी की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button