छग में Tik-Tok वीडियो बनाना पड़ा महंगा, नाबालिग युवती को पिलाई शराब फिर…. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर टिक टॉक पर वीडियो बनाना और उसे अपलोड कर लाइक व शेयर लेना इन दिनों नया फैशन का दौर चल रहा है । जहां लोग नए नए तरीके से अपना वीडियो बनाकर इस वेबसाइट में अपलोड कर रहे हैं और अपने फॉलोवर बढ़ाने के लिए नए नए तरीके से वीडियो बनाते हैं । अगर आप भी टिक टॉक पर वीडियो बनाकर उसे अपलोड करने के दीवाने हैं तो थोड़ा संभल जाइए क्योंकि यह वीडियो कहीं आप पर भारी ना पड़ जाए हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में टिक टॉक के हीरो बनना एक 20 वर्षीय युवक को भारी पड़ गया और उसे जेल जाना पड़ गया।
जी हाँ पूरा मामला बेमेतरा जिले के देवकर चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम सालहेवारा का है जहां पर 20 वर्षीय युवक आशीष गुप्ता लगातार एक नाबालिक युवती के साथ टिक टॉक पर वीडियो बनाकर अपलोड कर रहा था । टिक टॉक में लगातार हो रहे वीडियो अपलोड के बारे में युवती के परिजनों को जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए।
वीडियो में नाबालिग युवती को शराब पिलाया जा रहा था जिसको लेकर नाबालिग युवती के परिजनों ने देवकर चौकी में शिकायत की जिसके बाद से युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के मोबाइल खंगाले गए तो एक के बाद एक और कई वीडियो युवक और युवती के सामने आए है। नाबालिग युवती के परिजनों की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।